महराजगंज/रिपोर्ट-सुनील पाठक
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िला के मिठौरा ब्लाक स्थित फूलबदन इंटरमीडिएट कॉलेज में समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्षों का आज एक सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमे मिठौरा ब्लाक के सभी बूथ सेक्टर के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता, सुशील टिबडे़वाल ने कहा कि सपा शासनकाल में हुये विकास कार्यो को बीजेपी सरकार आज अपना बता कर भुनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मुझे विधायक बनाया तो में सिसवा विधानसभा की तस्वीर बदलकर दिखाने का काम करूंगा।
तिबड़ेवाल ने कहा की समाजवादी पार्टी के सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास की गंगा बहाई थी। सड़को का जाल बिछाया, एक्सप्रेस वे दिया, मैट्रो चलाई तथा स्वाथ्य सुविधाओं के लिये 108 व 102 एम्बुलेंस, सहित प्रशासन को सक्रिय रखने के लिये डायल 100 भी चलाया था।परन्तु वर्तमान की योगी सरकार इन सारे विकास कार्यों को अपना बता कर अपनी पीठ थपथपा रही है।
समाजवादी पार्टी नेता ने कहा “अगर जनता मुझे सिसवा विधानसभा से चुनती है।तो में हर गरीब का बेटा बनकर विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा। अखिलेश सरकार में ही प्रदेश का विकास संभव है।” टिबडे़वाल ने कहा कि सिसवा विधानसभा की सबसे अधिक दुर्गति हुई है सड़को पर चलना दूभर है, विकास योजनाओं का कहीं अतापता नही है।
आज की बैठक में प्रमुख रुप से महासचिव कैलाश प्रजापति, अध्यक्ष भोजराज साहनी, सेक्टर प्रभारी राकेश यादव, सेक्टर प्रभारी तय्यब अंसारी, संदेश यादव, तौफिक अली, जिला सचिव कुंदन सिंह, ऋषभ दूबे, सत्यम पटेल, प्रहलाद , शमीम अंसारी, सुनील निषाद, मतीन, अब्दुल रज्जाक, जय प्रकाश यादव, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।