यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (Yogi Adityanath Gorakhpur) शहर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में आज वह नामाकंन करेंगे। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। योगी ने नामंकन से पहले पूजा पाठ किया है। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सीट में नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजन के बाद भगवान शंकर का किया रुद्राभिषेक और हवन किया। उन्होंने कोरोना संकट के बीच जगत कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की। उसके बाद शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर माथा टेक आशीर्वाद लिया।
ॐ नमो भगवते गोरक्षनाथाय
शिव अवतारी महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के दर्शन व पूजन के उपरांत नामांकन हेतु प्रस्थान… pic.twitter.com/TZ30zykH5W
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2022
आज श्री @GorakhnathMndr में विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर लोक-कल्याण एवं लोक-मंगल की कामना की।
हर-हर महादेव! pic.twitter.com/PnUWU0XOMz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2022
नामांकन भरने से पहले योगी ने जनता को किया संबोधित
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (Yogi Adityanath Gorakhpur) पहुँच चुके हैं और जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में योगी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। उससे पहले बीजेपी के दोनों नेताओं ने गोरखपुर की जनता को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने गोरखपुर और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी द्वारा किये गए काम जनता को गिनवाए और कहा कि “पहले हर जिले में माफिया होते थे लेकिन अब वो सिर्फ सपा की सूची में दिखते हैं। योगी ने यूपी में कानून राज स्थापित किया है, प्रदेश अब माफियाओं से मुक्त हुआ है।”
गोरखपुर(शहर) विधानसभा क्षेत्र से नामांकन से पूर्व… https://t.co/7xlAFgCRI0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2022
वहीं सीएम योगी ने शक्ति प्रदर्शन संबोधित करने के बाद गोरखपुर (Yogi Adityanath Gorakhpur) सदर से अपना नामांकन भरने के लिए पहुंचे। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी नज़र आये। बता दें कि आज नामांकन भरने से पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा और अनुष्ठान किये।