आज नेपाल के पोखरा में येति एयरलाइंस का एक बड़ा विमान क्रैश हो गया, जिसमे सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गयी। नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान लैंडिंग के मात्र 5 मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस विमान में 68 यात्री समेत चार क्रू मेंबर सवार थे, जिन सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अब तक 40 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार येति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी, जब विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरने के करीब था, तब ही यह सेती नदी के तट पर एक घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार यह विमान काठमांडू से टेक-ऑफ के लगभग 20 मिनट बाद दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे पता चलता है कि विमान 5 मिनट के बाद नीचे उतरने वाला था। काठमांडू से पोखरा के बीच उड़ान का समय मात्र 25 मिनट का है।
बताया गया है कि येति एयरलाइंस के इस विमान में पांच भारतीय और 14 विदेशी नागरिक भी सवार थे। सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग के वक़्त विमान दिशाहीन हो गया था, जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हुआ।
नेपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले से बताया गया है कि इस विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सफर कर रहे थे। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में लगी भीषण आग के कारण बचाव कार्य भी काफी मुश्किल हो रहा है।
येति एयरलाइन्स के विमान की दुर्घटनास्थल की एक तस्वीरनेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है और राहत कार्य को तेज़ करने को कहा है।
नेपाल में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके जरिया परिजन अपने लोगों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
An ATR-72 plane of Yeti Airlines crashed today near the Pokhara Airport while flying from Kathmandu. According to the info provided by Civil Aviation Authority of Nepal, 5 Indians were travelling on this flight. Rescue operations are underway. pic.twitter.com/rkLC3QbStn
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) January 15, 2023
भारतीय दूतावास के अधिकारियों के नंबर इस प्रकार हैं – काठमांडू में दिवाकर शर्मा से +977-9851107021 पर जानकारी ली जा सकती है, जबकि पोखरा में लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी को +977-9856037699 इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।