नई दिल्ली: सागर धनखड़ हत्या मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी पहलवान सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी जान को संदीप उर्फ काला जठेड़ी से खतरा है। गौरतलब है कि काला जठेड़ी के राइट हैंड कहलाने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान के मर्डर की सुपारी दी थी।
सागर धनखड़ हत्याकांड में गिरफ्तार रेसलर सुशील कुमार ने अपनी जान को खतरा बताया है. सुशील कुमार ने पुलिस कस्टडी में कहा कि मुझे संदीप उर्फ काला जठेड़ी से जान का खतरा है। बता दें कि काला जठेड़ी के राइट हैंड लॉरेंस बिश्नोई ने दो साल पहले एक्टर सलमान खान को जान से मारने की सुपारी दी थी। सूत्रों की माने तो सागर धनखड़ की हत्या और सोनू महाल पर जानलेवा हमला होने के बाद काला जठेड़ी पहलवान सुशील कुमार का कट्टर दुश्मन बन चुका है। इसी कारणवश पहलवान सुशील को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें स्वात टीम की बख्तरबंद गाड़ी से एस्कॉर्ट करके कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था।
हालांकि काला जठेड़ी मलेशिया में है लेकिन वह भारत में अपने भांजे सोज महाल और राइट हैंड लॉरेंस बिश्नोई की सहायता से अपनी गैंग चला रहा है। लॉरेंस बिश्नोई वही डॉन है जिसने संपत नेहरा को अभिनेता सलमान खान को मारने की सुपारी दी थी और संपत नेहरा सुपारी मिलने के बाद मुंबई भी गया था। किंतु सलमान खान की कड़ी सुरक्षा के कारण वह अपने इरादों को अंजाम नहीं दे पाया। संपत नेहरा ने जब दोबारा अभिनेता सलमान खान की हत्या करने की कोशिश करने ही वाला था कि हैदराबाद से हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने उसे दबोच लिया।
सूत्रों के अनुसार सुशील लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के साथ एक्सटोर्शन सेल चला रहा था। वह काला जठेड़ी का खास आदमी था। सुशील काला जठेड़ी को बिजनेसमैन के मोबाइल नंबर देता था और फिर एक्सटोर्शन कॉल करवाता था। इसके बाद मांडवाली करके दोनों के बीच समझौता करवाता था। इसलिए पुलिस सुशील कुमार के करतूतों की गहराई से जांच में जुटी हुई है। इसके साथ ही स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच काला जठेड़ी पर नज़र बनाये हुए है।