लखनऊ: इन दिनों देश के मौसम अलग-अलग हिस्सों में अपना अलग अंदाज दिखा रहा है। देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चली है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश पुरवइया हवाओं के कारण हुई है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में चक्रवाती सिस्टम बना हुआ था जिसके बाद से बारिश का मौसम बन गया।
प्रादेशिक मौसम विभाग के निदेशक ने बताया, ‘मई के आखिर और जून के कई दिनों में इस तरीके का सिस्टम तैयार हो जाता है। इस वक्त तापमान 40 या उससे ऊपर बना रहता है और जब उसके साथ आर्द्रता और बाकी कोई सिस्टम सक्रिय होता है तो उसकी वजह से बारिश होती है।’
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश तक कई इलाकों में पुरवइया हवाओं के कारण बारिश होने की संभावना आने वाले दिनों में बनी रहेगी। ऐसे में तेज हवाएं भी चलेंगी साथ ही बिजली भी खूब कड़कती नजर आएगी। साथ ही कई उत्तरी राज्यों जैसे पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी बारिश की स्थिति बनी हुई है। इन्हीं सिस्टम की वजह से इस बार दिल्ली में मई और जून के महीने में इतनी गर्मी नहीं पड़ी जितनी पड़ती है और लू के थपेड़े भी दिल्ली वालों को महसूस नही हुए। वहीं, आमतौर पर 15 मई से 15 जून तक एक महीना सबसे गर्म माना जाता है।