नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश होने के साथ आम तौर पर बादल छाये रहने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है। राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार से दो डिग्री अधिक है। रविवार को न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से दो डिग्री कम था जबकि अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
आईएमडी के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है। दिल्ली में शनिवार से ही रूक-रूक कर बारिश जारी है जिसके कारण जगह-जगह जल जमाव और यातायात जाम का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, “अगले दो घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, गढ़मुक्तेश्वर, खेकडा, बागपत, नरवाना, कैथल, रोहतक, खरखोंडा के अलग-अलग इलाकों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदा बांदी होगी।”
आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, “अगले दो घंटों में हरियाणा के रोहतक, कुरुक्षेत्र, गोहाना, करनाल, पानीपत, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, हांसी, सिवानी, मेहम और तोशाम में और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।” बुलेटिन के मुताबिक अगले दो घंटों के दौरान कुरुक्षेत्र, गोहाना, हांसी, सिवानी, मेहम, तोशाम (हरियाणा) सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, दौराला (यूपी) के आसपास या फिर उसके आसपास के क्षेत्रों में मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान है।