नई दिल्ली: दिल्ली में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में बारिश से सड़कों पर फिर पानी भर (Waterlogging) गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
राजधानी दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान (Delhi Temperature) में गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश जारी रहेगी। बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति सबसे ज्यादा आरके पुरम और मोतीबाग में देखने को मिली है। मोतीबाग रेलवे स्टेशन के पास घुटनों तक पानी जमा हो गया है।
बारिश के दौरान दिल्ली में कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव की समस्या देखी जा रही है। राजधानी के पॉश इलाके भी इसकी चपेट में है। सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।