नई दिल्ली: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi), मध्य प्रदेश (MP) और राजस्थान के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिल्ली में भी हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
साथ ही राजस्थान के कई शहरों में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं। कोटा, झालावाड़, बारां जैसे जिले मुसीबतों से घिरे हुए हैं। कई शहरों में हर जगह पानी भरा हुआ है। इस दौरान लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
दिल्ली में आज यानी 8 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री हो सकता है। दिल्ली में कुछ जगहों पर रोजाना बूंदाबांदी एवं हल्की बारिश देखने को मिल रही है
मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से नदियों में आए सैलाब ने गांवों में तबाही मचाई हुई है। कुछ गांवों में लोगों की जिंदगी बहाव के बीच फंसी हुई है। मध्य प्रदेश के 5 जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने तेज बारिश का अनुमान जताया है।