नई दिल्ली: CBSE और अन्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर छात्रों को अब और इंतज़ार करना पड़ सकता है। दरअसल केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की पोस्ट कोरोना संबन्धी समस्याओं से तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पिछले महीने हुए केंद्रीय मंत्रियों की मीटिंग में निशंक ने आज 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं पर आधिकारिक घोषणा करने की बात कही थी।
गौरतलब है कि पिछले महीने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर मीटिंग की थी। मीटिंग में जुलाई और अगस्त के बीच 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करने पर चर्चा हुई थी। जिसके अनुसार आज यानी 1 जून को निर्णय की आधिकारिक घोषणा की जानी थी। लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की पोस्ट कोरोना समस्याओं के कारण तबियत बिगड़ गई और उन्हें आज AIIMS में भर्ती कराया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 3 जून तक अंतिम निर्णय देने का आदेश दिया था जिसके बाद ही कोई फैसला होना था। लेकिन निशंक के बुरे स्वास्थ्य के कारण अब संभवत इसमें देरी हो सकती है। हालांकि इस संदर्भ में शिक्षा मंत्रालय ने कोई सूचना जारी नहीं की है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अप्रैल में कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि इसके बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे। लेकिन आज पोस्ट कोरोना समस्याओं को लेकर उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है।