मुंबई: विक्की कौशल और सारा अली खान की फ़िल्म ‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ को लेकर काफी चर्चा चल रही थी। पहली बार विक्की कौशल और सारा अली खान एक साथ नज़र आने वाले थे। लेकिन अब दर्शकों के सारे उत्साह पर ग्रहण लग गया है। दरअसल खबर है कि फ़िल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने बजट की समस्या के कारण फ़िल्म को अनिश्चितकाल के लिये होल्ड पर रख दिया गया है। बताया जा रहा है कि फ़िल्म को काफी बड़ा नुकसान भी हुआ है।
बॉलीवुड सूत्रों की माने तो पिछले दो सालों से फ़िल्म ‘अश्वत्थामा’ की तैयारियां की जा रहीं थीं। टीम ने प्री-विजुयलाइजेशन और VFX टीम के साथ कई मीटिंग्स हो की थी। इसके अलावा विक्की कौशल और सारा अली खान को एक्शन की ट्रेनिंग देने की लिए अंतरराष्ट्रीय यूनिट भी बुलाई गई थी। जानकारी के मुताबिक इस फ़िल्म पर रॉनी स्क्रूवाला ने 30 करोड़ से ज्यादा पैसे ख़र्च किए हैं। लेकिन अब इन सब पर पानी फिर गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि रॉनी स्क्रूवाला और फ़िल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के बीच बजट और क्रिएटिव एस्पेसक्ट्स को लेकर तकरार चल रही थी। फ़िल्म में लगने वाले पैसे को सुनिश्चित किए जाने के बाद रॉनी स्क्रूवाला को फ़िल्म का बजट नियंत्रण से बाहर जाता नज़र आया और उन्हें एहसास हुआ कि कोरोना महामारी के बीच इतना ज़्यादा धन रिकवर करना संभव नहीं होगा। तय बजट में बनाए जाने वाली इस फ़िल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया था जिसके बाद हर दिन फ़िल्म का बजट बढ़ने लगा और फिर प्रोड्यूसर को फ़िल्म में 30 करोड़ का निवेश व्यर्थ कर देना ही उचित लगा। इस संबंध में फ़िल्म के डायरेक्टर, निवेशकों और कलाकारों से बातचीत हुई जिसके बाद फ़िल्म को होल्ड पर रखने का निर्णय लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने फ़िल्म के सभी कलाकारों को दूसरी स्क्रिप्ट देखने की बात कही है। हालांकि खबर ये भी है कि भविष्य में रॉनी स्क्रूवाला इस फ़िल्म को लेकर दोबारा सोच सकते हैं। लेकिन ऐसा तब ही होगा जब वे पूरे आत्मविश्वास के साथ फ़िल्म में पैसा लगाने के लिए तैयार होने।