मुंबई: बॉलीवुड की हसीन अदाकाराओं को अपनी हेल्थ की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। किसी को हेल्दी बॉडी की वजह से तो किसी को स्लिम बॉडी के कारण ट्रोल कर दिया जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस वाणी कपूर को द कपिल शर्मा शो में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा।
द कपिल शर्मा शो में एक नया सेगमेंट जोडा गया है जिसका नाम ‘पोस्ट का पोस्टमार्टम’ है। इस सेगमेंट में सभी यूजर्स के कमेंट्स पढ़े जाते हैं। इस सेगमेंट में एक कमेंट में वाणी के लिए लिखा था ‘भैंस का दूध पिया करो बेटी बहुत कमजोर हो गई हो।’ इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने वाणी को गले से लगाया और साथ ही उनकी स्लिम बॉडी पर कहा ‘एक और की जगह है।’
अदाकारा वाणी कपूर पहले भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। एक यूजर ने 2020 में उन्हें कुपोषित कहा था। एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब दिया था। बता दें कि वाणी शो में अपनी फिल्म बेल बॉटम के प्रमोशन के लिए गई थीं। बता दें कि द कपिल शर्मा शो पहले भी बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोल हो चुका ह। शो में कई बार सुमोना चक्रवर्ती के होठों का मजाक उड़ाया जा चुका है।