मुंबई: इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बाबिल अक्सर इसके जरिए अपने फैंस से रूबरू होते हैं। कभी बाबिल फैंस के साथ अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए नज़र आते हैं तो कभी उनके सवालों का जवाब देते हुए। कुछ समय पहले ही बाबिल से एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में पूछा कि क्या आप मुस्लिम हो? इसपर बाबिल ने भी यूज़र को सटीक जवाब दिया है।
बाबिल ने कमेंट सेक्शन में पूछे गए यूज़र के सवाल का जवाब दिया और उसका स्क्रीनशॉट अपनी स्टोरी पर भी शेयर किया। उस यूज़र ने बाबिल से पूछा- ‘भाई क्या आप मुस्लिम हो?’ इसपर बाबिल ने उसे जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी धर्म का नहीं हूं, मैं बाबिल हूँ। जब बाबिल ने इसका स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया तो उसके साथ उन्होंने लिखा-‘मैंने बाइबल, भगवदगीता, क़ुरान पढ़ा है और अभी गुरु ग्रन्थ साहिब पढ़ रहा हूँ, मैं सभी के लिए हूँ, हम किस तरह एक-दूसरे की मदद करते हैं, यह धर्म का आधार है।’ धर्म को लेकर बाबिल से पूछे गए सवाल के जवाब पर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि बाबिल के पिता और मशहूर अभिनेता दिवगंत इरफान खान भी धर्म के मामले में काफी मुखर थे। उन्होंने कभी किसी धर्म को नीचा या ऊंचा नहीं बताया। इरफान ने हमेशा मानवता को हर धर्म से ऊपर रखा और आज वही सोच उनका बेटा बाबिल आगे लेकर जा रहा है।
कुछ दिनों पहले जब लीजेंड अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हुआ तो उस समय बाबिल ने उनके नाम एक भावुक कर देने वाला नोट शेयर किया। अपने नोट में उन्होंने लिखा कि वह वक़्त रहते दिलीप कुमार से मुलाकात न कर सके जिसका उन्हें हमेशा अफसोस रहेगा। बाबिल ने आगे लिखा कि वे और उनके पिता इरफान खान दोनों ही दिलीप कुमार से काफी प्रभावित और प्रेरित रहें। गौरतलब है कि बाबिल जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। वे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस स्लेट्स के अंतर्गत बन रही फिल्म ‘Qala’ में तृप्ति डिमरी के अपोजिट रोल में नज़र आने वाले हैं। फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग जारी है।