नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर उनको और उनके पुत्र आशीष मिश्रा मोनू को तत्काल गिरफ़्तार करने की माँग करते हुए हुए शनिवार को कहा कि अगर उनकी मांग़े नहीं मानी गईं तो दशहरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड के विरोध में यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार की तरफ़ से अगर उनकी माँगों को 11 अक्टूबर तक नहीं माना गया तो 12 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में ‘सच की विजय और झूठ के नाश’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया जाएगा।
किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर की घटना सोची-समझी साज़िश के तहत हुई है, इसलिए मिश्रा को बर्खास्त कर उनको और उनके पुत्र आशीष मिश्रा मोनू को तत्काल गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। योगेन्द्र यादव ने कहा कि इस संघर्ष को आगे ले जाएँगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की कल बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 12 अक्टूबर को पाँच शहीदों को अंतिम अरदास तिकोनिया में दी जाएगी। उन्होंने देशभर के किसानों से घटनास्थल तिकोनिया पहुँचने की अपील की। उन्होंने लखीमपुर की घटना को जलियाँवाला बाग क़े बराबर करार देते हुए कहा कि देश भर के लोगों से शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को ही किसानों की अस्थि कलश निकाली जाएगी। एक-एक कलश उत्तर प्रदेश के हर ज़िले में जाएगी और अन्य राज्यों में एक-एक कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर को देशभर में रेल रोको अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जिस इलाक़े में किसानों को कुचला गया है, वहाँ के लोग काफ़ी दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि श्री मिश्र का जब तक इस्तीफ़ा नहीं होगा, जाँच निष्पक्ष नहीं हो सकती। मंत्री और उनके पुत्र की गिरफ़्तारी के बिना जाँच अधूरी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन संघर्ष से समाधान की तरफ़ चलेगा।