रूस (Russia) के द्वारा दो दिन से लगातार हो रहे हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Valadimir Jelenski) ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा है की हम देश की राजधानी कीव (Keev) में पूरी तरह डटे हुए हैं और हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं। वीडियो सन्देश के जरिए जेलेंस्की ने अपनी सरकार और संसद के भी कीव में बने रहने का एलान किया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति का दूसरा वीडियो संदेश जारी
रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमला किये जाने और युद्ध शुरू होने के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की का यह दूसरा वीडियो है। इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने देश की जनता से भावुक अपील की थी। जेलेंस्की ने सन्देश में कहा की ‘मैं, मेरा पूरा परिवार सभी यूक्रेन में हैं, वे गद्दार नहीं हैं, वे यूक्रेन के नागरिक हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मुझे मालूम हुआ है कि रूस का पहला निशाना मैं हूं वहीं मेरा परिवार उनके दूसरे टारगेट पर है।
Не вірте фейкам. pic.twitter.com/wiLqmCuz1p
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 26, 2022
भारतीय समय के मुताबिक़ आज प्रातः 11 बजकर 27 मिनट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपना ये वीडियो सन्देश अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया जिसमे उन्होंने अपने देश के नागरिकों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है। जेलेंस्की ने दोहराया है कि वो पूरी तरह यूक्रेन में बने हुए हैं और यूक्रेन छोड़कर कहीं नहीं जा रहे। जेलेंस्की ने ये भी कहा की वो अपनी सेना को सरेंडर करने का भी कोई आदेश नहीं दे रहे हैं।
यूक्रेन में अबतक के हमले में हज़ारों लोगों ने जान गवाँई
इस बीच राजधानी कीव में रूस के हमले लगातार जारी हैं। हजारों लोगों की जान अब तक जा चुकी है जबकि बड़ी संख्या में लोग जान बचने के लिए अंडरग्राउंड शेल्टर में छुपे बैठे हैं। इसी दौरान खबर उडी कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की देश को युद्ध में छोड़कर भाग गए हैं, इस खबर के बाद जेलेंस्की ने अपना वीडियो जारी कर ऐसी खबरों को अफवाह मात्र बताया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा रूस हमें ख़तम करना चाहता है
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस उन्हें खत्म कर यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है। फिलहाल रूस यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरने की कोशिश में है। जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो चुकी है और 3 -4 दिनों में कीव पर रूस का कब्जा हो जाएगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा की रूसी सेनाएं यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों को टारगेट कर रही हैं। ऐसे में सरकार ने पूरी सेना को युद्ध में उतारने का ऐलान कर दिया। जेलेंस्की ने अफ़सोस भी ज़ाहिर किया की दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा- जल्द सर्रेंडर करे यूक्रेन की फ़ौज
दूसरी तरफ जंग के बीच, पहली बार रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतिन (Russian President Valadimir Putin) ने देश के नाम एक संबोधन में कहा- हमारी स्ट्रैटजी और इरादे बिल्कुल साफ हैं। हम यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहते, इसलिए यूक्रेन की फौज तुरंत सरेंडर करे। यूक्रेन के तमाम लोगों को वहां की सरकार ने बंधक बना लिया है। पुतिन ने कहा की यूक्रेन की सरकार ड्रग एडिक्ट और नाजियों का गिरोह है। यूक्रेन की फौज को वहां की सरकार का तख्तापलट करके सत्ता अपने हाथ में ले लेना चाहिए।
इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Ukraine) ने अपने नागरिकों (Indian Citizens) से उसके अधिकारियों के साथ सलाह मश्वरा किये बिना सीमा पर नहीं जाने को कहा है। भारतीय दूतावास ने एक और एडवायज़री जारी करते हुए कहा है कि जैसा कि रूस के द्वारा यूक्रेन पर हर तरफ से हमला हो रहा है, और इस हमले में हजारों भारतीय भी फंसे हुए हैं और किसी भी तरीके से बाहर निकलने का रास्ता ढूँढ रहे हैं, इसलिए वो सीमा पर तैनात भारतीय अधिकारियों से समन्वय के बगैर सीमा की तरफ़ न बढ़ें।
Advisory to all Indian Nationals/Students in Ukraine
as on 26 February 2022.@MEAIndia @PIB_India @PIBHindi @DDNewslive @DDNewsHindi @DDNational @IndianDiplomacy pic.twitter.com/yN6PT2Yi8c— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 26, 2022
भारतीय दूतावास की एडवायजरी में कहा गया है कि यूक्रेन के पश्चिमी शहरों में खाने पीने की चीज़ों के साथ जहां है वहां बने रहना ही फिलहाल बेहतर है बजाय इसके कि बिना भारतीय अधिकारियों के समन्वय के सीमा पर पहुंच कर कठिनाई उठाएं।