इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सोमवार को सुबह-सुबह दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। घटना सिंध के डहारकी क्षेत्र की है जहां दो ट्रेनें आपस मे टकरा गई। जानकारी के अनुसार अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से अधिक लोग घायल हैं। हालांकि मरने वालों की सटीक जानकारी मिल पाना अभी संभव नहीं क्योंकि अभी भी यात्री ट्रेन के डिब्बों में फंसे है।
कराची से सरगोधा जा रही मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियों ने घोटकी के पास संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रैक पर गिर गई। उसी समय सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस जो रावलपिंडी से कराची जा रही थी उससे टकरा गई। सुबह 3 बजकर 45 मिनट के करीब यह घटना घटी। हादसे में सर सैयद एक्सप्रेस की इंजन सहित 4 बोगियां ट्रैक से उतर गई वहीं मिल्लत एक्सप्रेस की 8 बोगियों ने अपना संतुलन खो दिया। अभी तक कि जानकारी के अनुसार अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से 50 लोग गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार घटना के 4 घंटे बाद तक किसी प्रकार की मदद घटनास्थल पर नहीं पहुंची और न ही कोई हैवी मशीनरी घटनास्थल पर भेजी गई। जबकि कई यात्री इस तरह ट्रेन के डिब्बों में फंसे थे जिन्हें केवल ट्रेन काटकर ही निकाला जा सकता था। इसके अतिरिक्त ज़ख्मी लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा है।
घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है और राहत बचाव कार्य भी शुरू किया जा चुका है। अनेक यात्री बुरी तरह ट्रेन की बोगियों में फंसे हुए हैं जिन्हें ट्रेन काटकर ही बाहर निकाला जा सकेगा। घटना के बाद से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। हालांकि पूरी जांच के बाद ही कुल नुकसान की सटीक जानकारी मिल पाएगी