नई दिल्ली: केंद्र द्वारा सोशल मीडिया के नए नियम न मानने के कारण बीते दिनों सरकार और सोशल मीडिया के बीच खूब विवाद हुआ। अब भारत सरकार का ट्विटर से विवाद गंभीर होता नज़र आ रहा है। दरअसल ट्विटर ने देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का निजी ट्विटर अकाउंट अनवेरीफाई कर दिया था। लेकिन शनिवार को फिर से उनका हैंडल वेरीफाई कर दिया। इसके साथ ही आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारियों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया है।
ट्विटर ने देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट को अनवेरीफाइड करते हुए उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था। बता दें कि वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर हैंडल पर 13 लाख फॉलोवर्स है जबकि वेंकैया नायडू केवल 11 लोगों को ही फॉलो करते हैं। इसके साथ ही इस अकाउंट से आखिरी बार 23 जुलाई 2020 को ट्वीट किया गया था यानी पिछले 11 महीने से यह अकाउंट सक्रिय नहीं है। देश के नम्बर 2 अथॉरिटी के साथ ट्विटर के इस बर्ताव से आईटी मंत्रालय ने काफी नाराज़गी जताई। ट्विटर ने इसके पीछे दलील दी है कि वह देखना चाहता है कि भारत कहाँ तक धैर्य रखता है। हालांकि शनिवार को ट्विटर ने दोबारा वेंकैया नायडू के अकाउंट वेरीफाई करते हुए उनके हैंडल पर ब्लू टिक वापस कर दिया है।
ट्विटर का कहना है कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लंबे समय से अकाउंट लॉग इन नहीं किया था जिस कारण उनका अकाउंट अनवेरिफाईड हो गया। इसके साथ ही ट्विटर ने आरएसएस के सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार और वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के ट्विटर हैंडल से भी ब्लू टिक हटाकर उनका अकाउंट अनवेरीफाइड कर दिया है। संघ के नेता राजीव टुली के अनुसार वह इस संदर्भ में ट्विटर से संपर्क साधने की कोशिश में लगे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं आ रहा।
ट्विटर के इस बर्ताव के कारण यूज़र्स में भी नाराजगी देखने को मिली। किसी ने लिखा कि यह लोकतंत्र पर हमला है तो किसी ने कहा कि यह भारत के संविधान पर हमला है। कुछ यूज़र्स ऐसे भी हैं जिनका कहना था कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू काफी लंबे समय से ट्विटर पर सक्रिय नहीं थे इसलिए ट्विटर ने ऐसा किया। दरअसल ट्विटर के नियमों के अनुसार यदि कोई यूज़र अपने हैंडल का नाम बदलता है तो ट्विटर उसका अकाउंट अनवेरिफाइड कर देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कम्पनी उसी आधार पर किसी भी यूज़र का अकाउंट वेरीफाई करती है। इसके अतिरिक्त यदि किसी यूज़र का अकाउंट डेड हो जाता है अथवा उसका अकाउंट लंबे समय से निष्क्रिय हो तो भी ट्विटर उसे अनवेरिफाइड कर देता है।