मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर एक बार फिर अपने बेटे के नाम को लेकर ट्रोल हो रहीं हैं। दरअसल करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर करीना कपूर और सैफ अली खान एक बार फिर ट्रोल किए जाने लगे हैं। इससे पहले भी जब करीना-सैफ ने अपने पहले बेटे का नाम तैमूर रखा था तो लोगों ने उसपर सवाल खड़े कर दिए थे। यही कारण था कि इस बार करीना ने काफी समय तक अपने दूसरे बेटे का नाम छिपाए रखा। हालांकि उन्होंने अपने छोटे बेटे का निकनेम ‘जेह’ रखे जाने का खुलासा किया था।
अब जब करीना कपूर की प्रेगनेंसी बुक प्रेगनेंसी बाइबिल रिलीज हुई तो करीना और सैफ के छोटे बेटे का नाम भी सामने आ गया। किताब से यह जानकारी मिली कि करीना के छोटे बेटे का नाम जहांगीर है। जब लोगों को करीना के बेटे का नाम पता चला तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स तरह-तरह के तर्क देकर उन्हें ट्रोल करने लगे। जिस तरह करीना और सैफ के पहले बेटे तैमूर के नाम को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था ठीक उसी तरह अब छोटे बेटे जहांगीर को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है। कोई करीना की आलोचना कर रहा है तो कोई मीम शेयर कर रहा है। ट्रोलर्स का कहना है कि करीना और सैफ मुगल शासकों की टीम बनाना चाहते हैं। पहले तैमूर अब जहांगीर और अगला कौन होगा? एक ट्रोलर ने लिखा-‘तैमूर और जहांगीर सिर्फ एक नाम नहीं हैं, ये हिंदुओं के चेहरे पर एक थप्पड़ है। वे अपने बच्चों के नाम कलाम या इरफान भी रख सकते हैं। हिंदुओं और अन्य इन इस्लामवादी रेडिकल या प्रचार स्प्रेडर्स से अवगत रहें।’ किसी ने लिखा कि ऐसा लगता है जैसे सैफ-करीना मुगलों की IPL टीम लॉन्च करना चाहती है। कुछ ट्रोलर्स ने तो यह भी कहा कि सैफ-करीना को एक और बच्चा पैदा करना चाहिए जिसका नाम औरंगजेब रखना चाहिए। यूज़र्स का कहना है कि यह हिंदुओं के मुंह पर तमाचा है। एक अन्य यूज़र ने लिखा-‘करीना कपूर प्रचार की तलाश में है, क्योंकि वह एक नया उत्पादन शुरू कर रही है, उसकी नई पुस्तक को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। इस बिंदु पर, मीडिया के दूसरे बेटे के नाम का खुलासा करने का मतलब है कि वह जानती है कि लोग इस पर चर्चा करेंगे। वह इस ध्यान की तलाश कर रही है। बस उसे अनदेखा करें।’ एक दूसरे ट्रोलर ने कहा-‘सैफ अली खान और करीना कपूर के दूसरे बेटे नाम जहांगीर। जहांगीर पांचवें सिख गुरु अर्जुन देव जी के कारावास और हत्या के लिए ज़िम्मेदार थे।’
बता दें कि जहांगीर मुगल साम्राज्य के चौथे शासक थे और वे अकबर के बेटे थे। उनका असली नाम सलीम था लेकिन वे बादशाह जहांगीर के नाम से ही प्रख्यात थे। जहांगीर का अर्थ है ‘दुनिया को जीतने वाला।’ जहांगीर का जन्म 30 अगस्त 1569 में हुआ था और उन्होंने 22 सालों तक राज किया। जहांगीर को लेकर कहा जाता था कि वे दरियादिल भी थे और क्रूर भी। उन्होंने सिख गुरु अर्जुन देव को मौत की सज़ा सुनाई थी। यही कारण है कि जब लोगों को पता चला कि करीना-सैफ ने अपने बेटे का नाम जहांगीर रखा है तो वे उन्हें धार्मिक रूप से भी ट्रोल करने लगे