नई दिल्ली: सऊदी अरब के चक्रवात जवाद की वजह से रेलवे ने 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक ओडिशा व दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी। नई दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस नीलांचल एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस के साथ भुवनेश्वर से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी इनमें शामिल है। 6 महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब तूफान की वजह से ट्रेनों को रोकना पड़ा है। इससे पहले मई में चक्रवात यास, की वजह से ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। पूर्व तटीय रेलवे ने तूफान के खतरे को देखते हुए फिलहाल 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
वहीं, चक्रवाती तूफान जवाद के मद्देनजर दक्षिण रेलवे ने गुरुवार को ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीआर) से गुजरने वाली पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दक्षिण रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दो दिसंबर (गुरुवार) 1655 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से खुलने वाली तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – शालीमार द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
आज 1730 बजे कन्याकुमारी से खुलने वाली कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वीकली अरोनई सुपरफास्ट एक्सप्रेस, धनबाद जंक्शन – अलाप्पुझा डेली एक्सप्रेस, पटना जंक्शन – एर्नाकुलम जंक्शन द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी आज रद्द कर दिया गया है।