श्रीनगर: श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर साप्ताहिक रखरखाव के लिए बुधवार को यातायात स्थगित रही। यातायात अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग, 86 किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक मुगल रोड तथा अनंतनाग-सिन्थन-किश्तवार रोड खुले हुए हैं जिनपर सामान्य गति से यातायात जारी है।
उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़नेवाले राजमार्ग पर आज श्रीनगर या जम्मू से किसी भी वाहन को आने या जाने की अनुमति नहीं है। केंद्र शासित प्रशासन ने भारतीय राष्ट्रीय उच्च प्राधिकरण को साप्ताहिक रखरखाव के लिए बुधवार को राजमार्ग को बंद रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहने और सड़क की स्थिति ठीक रहने के बाद ही यातायात गुरुवार को बहाल किया जाएगा।
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षा कारणों से बडगाम-बारामूला लाइन पर ट्रेन सेवा बंद कर दिया था जिसे एक दिन बाद बुधवार को फिर से शुरू कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सोपोर में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर होने के बाद अपराह्न में तलाश अभियान बंद किया गया।