पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आज शाम बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। ये रेल हादसा जलपाईगुड़ी (Jalpaigudi) जिला के समीप हुआ है, जिसमे ट्रेन नंबर 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 डब्बे पटरी से उतर गए, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों के जान और माल को नुक्सान पहुंचा। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 50 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
जलपाईगुड़ी जिला में यह हादसा मायनागुरी (Maynagudi) रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब पांच बजे हुआ। घटना स्थल पर बचाव दल ट्रेन की बोगियों में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये के अनुग्रह राशि की घोषणा की है। आंशिक रूप से घायल यात्रियों को भी 25,000 रुपये के मुआवज़े देने की भी घोषणा की गई है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मेन लाइन पर दुर्घटना होने की वजह से गुवाहाटी की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को अभी रोक दिया गया है। रेलवे द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसपर लोग अपने परिचित यात्रियों की जानकारी ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 0361- 2731622/623