देश (India) आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ (75th Independence Day) पूरा होने के मौके पर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है। 15 अगस्त को दिल्ली के लाल क़िला (Lal Quila) पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) झंडा फहराएंगे। इस बीच आतंकी हमले के अलर्ट (Terror Attack Alerts) को देखते हुए दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था (Tight Security Arangements) की गई है। सुरक्षा ऐसी है की परिंदा भी पर न मार सके। दिली को सबसे ज़्यादा खतरा ड्रोन अटैक का बताया जा रहा है।
खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को आगाह किया है कि 15 अगस्त को आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से बड़ी संख्या में आईडी और हथियार भारत पहुंचाए गए हैं। ख़ुफ़िया रिपोर्ट्स के अनुसार फिर आतंकी सीधा ड्रोन से भी हमला कर सकते हैं, इसीलिए लाल किले पर एंटी ड्रोन राडार तैनात किया गया है, ताकि आकाशीय सुरक्षा पुख्ता हो सके।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने 15 अगस्त के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि लालकिले की सुरक्षा में 10 हजार पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। वहीँ ड्रोन और पैरा ग्लाइडर्स के लिए एन्टी ड्रोन सिस्टम लगाए गए है साथ ही पतंगों को रोकने के लिए भी 400 से ज्यादा काइट कैचर्स लगाए गए है।
लाल किले की सुरक्षा में 10 हजार जवानो के साथ साथ 400 कमांडो भी तैनात होंगे, जो लाल किले के अंदर मौजूद करीब 8 हजार लोगों की सुरक्षा करेंगे। लाल किले में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सात स्तरीय सुरक्षा होगी, लाल किले के आसपास के तमाम रिहायशी इलाक़ों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लाल किले के आसपास के सभी नाले, गटर, सीवर लाइन, पाइप लाइन की भी तलाशी ली जा रही है। लाल किले के आसपास केसभी घरों और दफ्तरों की छतों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
आजादी के अमृत महोतसव के अवसर पर पहली बार सुरक्षा का सबसे हाईटेक ट्रिप वायर अलार्म सिस्टम इस्तेमाल किया जायेगा। पीएम मोदी के लाल किले में प्रवेश करते ही ये सिस्टम अपना काम करना शुरू कर देगा। ये सिस्टम कैमरे के जरिये वर्चुअल लाइन तैयार करेगा, जैसे ही संदिग्ध शख्स उस लाइन को क्रॉस करेगा तो ये ऑटोमेटिक अलार्म के साथ रेड सिग्नल देगा। जिससे तुरंत ये मालूम हो जायेगा कि वहां कोई संदिग्ध प्रवेश कर गया है या फिर वहां कोई संदिग्ध वस्तु वहां पड़ी है।
लाल किले के अंदर, बाहर और पीएम मोदी के रूट पर निगरानी रखने के लिए 1000 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं। लाल किले के अंदर बने दिल्ली पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से इसकी लाइव फुटेज की निगरानी भी की जा रही है।