नई दिल्ली: मेहुल चोकसी के मामले में एंटीगुआ-बारबुडा के पुलिस चीफ एटली रोडनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने भगोड़े मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से अपहरण किये जाने के आरोपों को खारिज कर दिया है। बता दें कि हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के वकील का दावा था कि मेहुल चोकसी का अपहरण करके उसे डोमिनिका लाया गया था।
भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एंटीगुआ-बारबुडा के पुलिस चीफ एटली रोडनी ने एक बयान देते हुए कहा कि चोकसी को डोमिनिका अपहरण करके लाने की हमारे पास कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई संकेत जो इस ओर इशारा करते हो। इस बात का दावा केवल चोकसी के वकील कर रहे हैं जबकि डोमिनिका की पुलिस ने भी इस बात को पुष्टि नहीं की है। मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से डोमिनिका या कहीं और ले जाने में हमारी कोई भूमिका नहीं है। गौरतलब है कि पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को डोमिनिका से पकड़ा गया और अब भगोड़े चोकसी ने अपने बचाव के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मेहुल के वकील का कहना है कि मेहुल का अपहरण कर उन्हें डोमिनिका ले जाया गया था और इसी संदर्भ में वकील ने वहां के न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। वकील का कहना है कि मेहुल के शरीर पर टॉर्चर के निशान हैं।
बता दें कि पीएनबी घोटाले के बाद मेहुल चोकसी भारत से फरार हो गया था। बाद में जानकारी मिली कि वह एंटीगुआ में है और एक साल पहले उसने एंटीगुआ की नागरिकता भी हासिल कर ली थी। इसके बात कुछ दिनों पहले मेहुल को डोमिनिका से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक मेहुल चोकसी क्यूबा भागने की फिराक में था।