नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज पत्र लिखकर अभिनेत्री कंगना रनौत से पद्मश्री सम्मान वापस लेने एवं उसके खिलाफ देशद्रोह के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
स्वाति मालीवाल ने पत्र में लिखा , “हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों जैसे महात्मा गांधी, भगत सिंह और अनगिनत अन्य लोगों ने हमारे राष्ट्र को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। हम सभी जानते हैं कि हमारे देश को हमारे स्वतंत्रता सनोनियों के बलिदानों और शहादत के माध्यम से ही ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। रनौत के बयानों ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है और ये बयान देशद्रोह है।”
मालीवाल ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि इस मामले का संज्ञान लिया जाए और कंगना को दिया गया पद्मश्री पुरस्कार वापस लिया जाए। आयोग की अध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि कंगना के विरुद्ध राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया जाना चाहिए।