महराजगंज के सिसवा विधानसभा अंतर्गत कटहरी बाज़ार स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में समाजवादी पार्टी की रैली का आयोजन हुआ। जिसमें महराजगंज के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh ) ने पूर्व की अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।
पूर्व सांसद ने गिनवाई सपा की उपलब्धियों
कहा कि समाजवादी सरकार ने जनता के स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए 108 तथा 102 नंबर की सेवा शुरू किया थी। जिससे की आम लोगों तथा गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल तक ले जाने की सुविधा हो सके। पूर्व सांसद (Akhilesh Singh) ने कहा कि आम नागरिकों को रात में अन्य किसी सुरक्षा को लेकर डायल 100 नंबर की व्यवस्था भी दी गई थी, जिससे की वो अपने आप को आज भी सुरक्षित महसूस कर रहे है।
आरके मिश्रा होंगे सपा के भावी उम्मीदवार
वहीं स्थानीय सपा नेता आरके मिश्रा की चर्चा करते हुए पूर्व सपा सांसद ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव की आरके मिश्रा पार्टी के भावी उम्मीदवार होंगे। इसलिए क्षेत्र के लोग उन्हें अपना पूरा समर्थन दें ताकि भविष्य में आपके इलाक़े में विकास की कमी ना हो। समाजवादी नेता (Akhilesh Singh) ने कहा की जो काम इस इलाक़े में नहीं हो सका है, उसको भी अखिलेश यादव से मिल कर कराया जाएगा। जनसभा में उमड़ी भीड़ ने हाथ उठाकर सपा के प्रति अपने समर्थन को भी दिखाया। वहीं इस सभा में राजेश सिंह यादवेन्द्र, प्रताप सिंह, अशोक जायसवाल तथा रोशन मधेशिया और कई नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – कोरोना की चपेट में आए दिल्ली के सीएम, खुद को किया आइसोलेट