बुल्ली बाई ऐप और सुल्ली डील्स के बाद टेक फॉग ऐप (Tek Fog App) चर्चा का विषय है। सोशल मीडिया पर बुल्ली बाई ऐप और सुल्ली डील्स के बाद इस ऐप ने मानों तहलका मचा रखा है। बताया जा रहा है कि चुनाव में अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस में कितनी सच्चाई है या यह कितना झूठ है, इस बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है। लेकिन इस ऐप को लेकर कई आरोप लगाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार यह एक ऐसा एप्लीकेशन (Tek Fog App) है जिससे कई सारे जेनरेटेड टि्वटर हैंडल, फेसबुक पेजे, शेयरचैट अकाउंट और व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल किए जा सकते हैं। साथ ही इस ऐप के ज़रिए तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट बनाए जा सकते हैं। वहीं इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए किस तरह के वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं है। जी हाँ, इस ऐप से बिना वेरिफिकेशन के कई अकाउंट बनाए जा सकते हैं और उन्हें आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस दौरान किसी ओटीपी की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इस ऐप का इस्तेमाल दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है जिससे किसी पार्टी या व्यक्ति की छवि धूमिल की जा सके साथ ही साथ लोगों को अपने पक्ष में लाया जा सके।
इस ऐप (Tek Fog App) पर आरोप यह भी लगाए जा रहा है कि इस ऐप का इस्तेमाल महिलाओं को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है साथ ही साथ पत्रकारों को भी इससे निशाना बनाया जा रहा है और यही वजह है कि यह आप अचानक से ही चर्चा में आ गया है।