नई दिल्ली: राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिये एक सलाह जारी की है।
जिसके अनुसार राजद के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी को अभी सघन चिकित्सीय देखभाल की ज़रूरत है अतः किसी भी स्थिति में दिल्ली स्थित AIIMS में भीड़ ना लगाएं। अभी पिता लालू प्रसाद यादव से किसी को मिलने की अनुमति नहीं है। कृपया आप जहां हैं वहीं से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।
उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निमोनिया की शिकायत के बाद शनिवार देर रात रांची के एम्स रिम्स से दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया है। लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले के तहत जेल में हैं। लालू प्रसाद यादव को दिल्ली लाने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और दोनों बेटे साथ रहे।डॉक्टरों की टीम लालू प्रसाद यादव की हालात पर गहन निगरानी रखे हुए है।