पटना: बिहार में राजद में विवाद जारी है। जहां एक तरफ तेज प्रताप यादव राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह से उलझते नज़र आ रहे हैं वहीं अपने छोटे भाई और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी उनकी अंदरूनी तकरार चल रही है। जिसे लेकर वे स्वयं तो कुछ नहीं कह रहे लेकिन किसी न किसी तरह से ये मामला ज़ाहिर हो रहा है। दरअसल कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राजद की ओर से बधाई देने वाले पोस्टर पर से तेज प्रताप के अर्जुन की तस्वीर गायब नज़र आई।
पटना की सड़कों पर राजद की ओर से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर लगाए गए। इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव की बड़ी-सी फ़ोटो लगी है, इस पोस्टर में लालू यादव और राबड़ी देवी की भी तस्वीर लगी है लेकिन हमेशा से खुद को कृष्ण और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अपना अर्जुन बताने वाले तेज प्रताप के इस पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर कहीं नहीं नज़र आई। बता दें कि ये पोस्टर्स रविवार को तेज प्रताप यादव के समर्थकों ने लगाए हैं। हालांकि जब तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्टर की तस्वीर साझा की तो उसमें तेजस्वी यादव की फ़ोटो भी नज़र आ रही है। तेज प्रताप ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा-‘मेरे ईष्ट मेरे आराध्य, देवकीनंदन, महाराजाधिराज द्वारिकानाथ, बालयोगी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आप सभी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान मुरलीमनोहर की सदैव कृपा आप पर बनी रहे।’ बता दें कि काफी समय से तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच पोस्टर्स में तस्वीरें गायब करने का युद्ध चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही जब पार्टी कार्यालय में छात्र राजद ने तेजप्रताप का पोस्टर लगाया था तो उस पोस्टर में भी तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं थी। हालांकि 24 घंटो के अंदर इसे बदल दिया गया था। लेकिन नए पोस्टर में तेज प्रताप की फ़ोटो नहीं थी।
बीते दिनों ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिससे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच चल रहे विवाद के बारे में पता चला है। पिछले दिनों ही तेज प्रताप तेजस्वी यादव के सलाहकार पर भड़कते नज़र आये थे कि वे उन्हें तेजस्वी से मिलने से रोक रहे हैं। वहीं इसपर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल होना था इसलिए वे तेज प्रताप यादव से ज़्यादा देर तक बात नहीं कर पाए। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति किए जाने के संबंध में भी दोनों भाई आमने-सामने नज़र आते हैं।