पटना: राजद की सिल्वर जुबली पर पटना में सोमवार को रजत जयंती समारोह मनाया गया। इस दौरान लालू यादव ने समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। एक तरफ तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूके तो वहीं दूसरी तरफ बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपने बयानों से खूब शाबाशी कमाई। तेज प्रताप ने इस दौरान कहा कि उनके खिलाफ खड़े लोग उन्हें कहते हैं कि वो दूसरे लालू हैं। हम अपने पिता के मार्ग दर्शन पर चलते हैं और विरोधी तो पिता जी पर भी हंसते थे और मुझ पर भी हँसते हैं।
तेज प्रताप ने आगे कहा कि पार्टी में कुछ ऐसे लोग भी जो इसे सफल नहीं होने दे रहे लेकिन पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मुझे गोली भी खानी पड़ी तो गोली भी खाएंगे। तेज प्रताप ने बताया कि जब तेजस्वी बाहर होते है तो हम मोर्चा संभालते है और जब हम बाहर होते है तो तेजस्वी पार्टी की ज़िम्मेदारी ले लेते हैं। जब लोग मेरे अर्जुन का घेराव करते हैं तो हम उनके लिए आगे आ जाते हैं।
बता दें कि तेज प्रताप इस समारोह में ज़रा देर से आए थे और तेजस्वी यादव पहले से ही विराजमान थे। इसपर तेजप्रताप ने कहा कि आज हमें पूजा में देरी हुई तो तेजस्वी ने बाजी मार ली। उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ने जीत हासिल की थी और पीठ पीछे कौन भौंक रहा है हम इन सब पर ध्यान नहीं देते। तेज प्रताप यादव के संबोधन के दौरान माइक में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी जिस पर उन्होंने खुद व्यंग्य करते हुए कहा कि जब हम कुछ सच कहने वाले होते हैं तो ऐसी समस्याएं तो आ ही जाती हैं। तेज प्रताप ने आगे पार्टी में महिलाओं की संख्या को बढ़ाने पर भी बात की और उन्होंने कहा कि पार्टी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
तेज प्रताप ने इस दौरान RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी निशाना साधा। दरअसल तेज प्रताप और जगदानंद के बीच थोड़ा विवाद रहा है। ऐसे में तेज प्रताप ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को एक गाड़ी दी जानी चाहिए ताकि उससे मरीज़ो को पटना लाने में आसानी हो जाए। अगर सभी कार्यकर्ता मेरी बात से सहमत हैं तो अपना हाथ उठाएं। इस दौरान उन्होंने मंच पर बैठे जगदानंद की तरफ देखते हुए कहा कि लगता है जगदानंद चाचा हमसे नाराज़ है, हथवो नहीं उठा रहे हैं।
वहीं तेजस्वी यादव ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि लालू जी का संघर्ष केवल 25 सालों का ही नहीं है। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि अगर हमसे कोई भी गलती हुई हो तो हम माफी मांगते हैं क्योंकि जो व्यक्ति अपनी गलती मानकर आगे बढ़ता है वही व्यक्ति अच्छा माना जाता है और लोगों के दिलों में जगह बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि 2020 के चुनावों में RJD को हर जाति हर वर्ग का साथ मिला है, राजद A to Z पार्टी है।