पटना: बिहार के समस्तीपुर में तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने वहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया। तेज प्रताप यादव ने अपने समर्थकों के साथ नाव पर बैठकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इसके अतिरिक्त अपने पिता लालू यादव को वीडियो कॉल करके विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति दिखाई।
तेज प्रताप ने इस दौरान लालू यादव से कुछ बाढ़ प्रभावित लोगों से बात भी कराई। लालू यादव ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहा कि तेजप्रताप पर आप लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखे, वो क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे। तेज प्रताप ने बिथान ब्लॉक के लक्ष्मीनिया, सलहा चंदन, नेरपा, बेलसंडी, तेतराही और भुइधर में बाढ़ से प्रभावित लोगों से बात की। बता दें कि तेज प्रताप यादव ने काफी लंबे समय के बाद अपने इलाके का दौरा किया है। यही नहीं इस बीच तेज प्रताप के समर्थकों ने बच्चों से नारे लगवाए। तेज प्रताप इस दौरान लालू यादव को कॉल पर भीड़ दिखा रहे थे। जिसमें ये देखा जा सकता है कि न तो किसी ने मास्क पहना था और न ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। वहीं जब तेज प्रताप नाव से इलाके में पहुंचे तो उनके समर्थकों ने बच्चों से तेजप्रताप ज़िंदाबाद के नारे लगवाए। दुख तो इस बात का है कि एक तरफ जहां जो लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनका हाल पूछने पहुंचे तेजप्रताप यादव के लिए उनसे ज़िंदाबाद के नारे लगवाए जा रहे है।
दरअसल हसनपुर में कमल और करेह नदी में भूचाल आया हुआ है। तेजप्रताप जब हसनपुर के दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से बात करते हुए कहा कि सरकार किसी प्रकार से राहत नहीं दे रही। नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावी इलाकों में पीड़ितों के लिए कोई भी सरकारी राहत और बचाव कार्य नहीं किया जा रहा है।