नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा किए जाने के बाद तरह-तरह के जुल्मों की खबरें सामने आ रहीं हैं। इसी कड़ी में खबर आई थी कि तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों को जबरदस्ती उठा लिया और अपने साथ ले गए थे। लेकिन अब अफगानी मीडिया ने जानकारी दी है कि तालिबान जिन 150 लोगों को साथ ले गए थे उसने उन्हें अब छोड़ दिया है। अब छोड़े गए सभी लोग एयरपोर्ट लौट रहे हैं। तालिबान जिन लोगों को अपने साथ ले गए थे उनमें अफगानी सिख, अफगानी नागरिकों के साथ-साथ अधिकतर भारतीय नागरिक भी शामिल थे।
अफगानी पत्रकारों की माने तो सभी भारतीय सुरक्षित हैं और तालिबानी जिन लोगों को अपने साथ ले गए थे उनके पासपोर्ट की जांच की गई। सूत्रों के अनुसार अगवा किए गए लोगों को काबुल एयरपोर्ट ले जाने की खबर है। लेकिन अभी इन सभी लोगों को काबुल एयरपोर्ट के ही पास के एक गैराज में रखा गया है। सरकार के सूत्रों ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं और ऑथोरिटी लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। जिन 150 लोगों को तालिबानी उठा ले गए थे उनमें से एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ तालिबान के कब्जे से निकल पाने में कामयाब रहा। उसने बताया कि तालिबानी पहले एक गाड़ी से काबुल एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन कॉर्डिनेशन ठीक न होने के कारण वे एयरपोर्ट में नहीं घुस पाएं। जानकारी ये भी है कि तालिबान के कुछ लोग बिना हथियार के वहां आये और लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें काबुल के तरखिल ले गए। इस बीच व्यक्ति और उसकी पत्नी गाड़ी से कूदकर भाग निकले। व्यक्ति ने कहा कि कार से कुछ लोग ही कूद पाए थे बाकी के लोगों के साथ क्या हुआ उसे नहीं पता। व्यक्ति ने ये भी कहा कि तालिबानी कह रहे थे कि उन्हें दूसरे गेट से एयरपोर्ट लेकर जा रहे हैं लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वे उन्हें एयरपोर्ट ले गए या कहीं और ले गए। लेकिन तालिबान के लोगों ने इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया। वहीं तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्लाह वसेक ने तालिबान द्वारा 150 लोगों को अगवा किए जाने के आरोपों से साफ मना किया है।
वहीं दूसरी तरफ तालिबान का को-फाउंडर नई सरकार बनाने को लेकर बातचीत करने के लिए काबुल गया है। काबुल में मुल्ला अब्दुल गनी बरादर जिहादी नेताओं और राजनीतिज्ञों से भी मिलेंगे। इससे पहले तालिबान ने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला अब्दुल्ला से भी बात की थी। उन्होंने ये विश्वास भी दिलाया था कि इस बार तालिबान पहले से ज़्यादा उदार रहेगा।