सिसवा बाजार, महाराजगंज/सुनील पाठक
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले में स्थानीय ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर पर बेल्ट प्रमोशन सर्टिफिकेट के साथ बेल्ट पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमे व्हाइट टू येलो में आर्यन केसरी, भविष्य जायसवाल ,मनस्वी जायसवाल, सांची अग्रवाल, तेजस अग्रवाल, शुभ श्रेयस, शिवांश वर्मा, अथर्व अग्रवाल, आदित्य कुशवाहा, आदित्य केसरी, दीपांश सोनी, शालू, सानवी,पंशुल सोनी,आयुष केशरी, शिवांश अग्रवाल, अभिनेश गिरी, रघुराज, मयंक, राजदीप, ईशानी, आदित्य सम्मानित हुए ।
येलो टू ग्रीन कैटेगरी में सात्विक मद्धेशिया, हसन अहमद ,आरिफ सिद्दीकी ,अयान अली, नित्या सिंघानिया, अनूप जायसवाल ,बलराम , दिग्विजय सिंह को सम्मानित किया गया।
ग्रीन टू ग्रीन वन में सम्मानित होने वाले बच्चों में आरुष जायसवाल, अकक्षांश जायसवाल, अनन्या केडिया,आस्था जायसवाल, कविश केडिया, दीपिका पटेल, स्वर्णिल विश्वास और सिसवा ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज राहुल राय, कोच साहेब सिंह सेठी, उत्सव शर्मा, प्रिया साहनी, शिव कुमार प्रजापति, शामिल रहें ।