मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अनेक फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाने के बाद अब प्रोडक्शन हाउस ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ की शुरुआत करने जा रही हैं। 33 वर्षीय अभिनेत्री तापसी पन्नू ने थप्पड़, मनमर्ज़िया, पिंक, मुल्क और हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद अब निर्माण कंपनी खोलने की घोषणा की है। तापसी पन्नू ने कॉन्टेंट क्रिएटर और निर्माता प्रांजल खांधदिया के साथ मिलकर ‘आउटसाइडर फिल्म्स’ का शुभारंभ किया है।
#PranjalKhandhdiya and yours Truly for #OutsidersFilms pic.twitter.com/6uW1RiaROB
— taapsee pannu (@taapsee) July 15, 2021
तापसी पन्नू ने अपनी निर्माण कंपनी को लेकर कहा कि मुझे पता था कि मैं निर्देशन नहीं कर सकती। लेकिन निर्माण कार्य के बारे में मुझे लगा कि यह मैं कर सकती हूँ। एक एक्टर के रूप में मुझे एक्टिंग पसंद है और जब मैं सेट पर होती हूं तो मैं किसी और चीज़ पर अपना फोकस नहीं रख सकती। इसलिए मैंने सोच लिया था कि जब मुझे निर्माण कार्य के लिए कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाएगा जिसपर भरोसा करके मैं अपनी एक्टिंग पर ध्यान दे सकूं तो मैं निर्माण कंपनी की शुरुआत करूंगी। इसके बाद मुझे प्रांजल मिल गए। उन्होंने आगे कहा कि निर्माण जगत के बारे में जानने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। जब प्रांजल ने मुझसे इस काम में साझेदारी करने के लिए पूछा तो मैंने इसपर दोबारा कुछ सोचे बिना तुरंत हां कर दी। जानकारी हो कि तापसी अब तेलुगु सिनेमा में वापसी करने वाली हैं। निर्देशक स्वरूप आरएसजे की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ में तापसी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें कि तापसी पन्नू ने 2010 में तेलुगू फ़िल्म ‘जुम्मान्धी नंदम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
यही नहीं तापसी पन्नू भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बन रही फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ में भी नज़र आने वाली हैं। ‘परज़ानिया’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों को बनाने करने वाले राहुल ढोलकिया इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त तापसी पन्नू ने जनवरी में ‘रश्मि रॉकेट’ और हाल ही में अनुराग कश्यप की फ़िल्म ‘दोबारा’ की शूटिंग खत्म की है। हाल ही में रिलीज़ हुई तापसी की फ़िल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के बाद अब उनकी एक और फ़िल्म ‘लूप लपेटा’ भी जल्द रिलीज़ होने वाली है। इसमें वे ताहिर राज भासिन के साथ दिखाई देंगी। इसके अतिरिक्त तापसी की फ़िल्म ‘वो लड़की हैं कहाँ’ भी आने वाली हैं जिसमें वह पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगी।