मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की आने वाली फिल्म हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के पोस्टर और टीजर को देखने के बाद फैंस काफी समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है।
View this post on Instagram
ट्रेलर की शुरुआत होती है तापसी पन्नू से जो विक्रांत मैसी से पूछती हैं कि आपने दिनेश पंडित की किताब पढ़ी है? क्या लिखते हैं, छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े कत्ल करा देते हैं। पता ही नहीं चलता। इसके बाद तापसी के घर में होता है ब्लास्ट जिसमें विक्रांत की मौत हो जाती है। अब इसके बाद पुलिस तापसी की पूछताछ करती हैं और उनकी जिंदगी के कई पहलुओं का खुलासा होता है।
फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म ओटीटी पर ही रिलीज की जाएगी। फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जिसमें तापसी और विक्रांत की स्टोरी दिखाई गई है। कहा जा रहा है कि ऐसी कहानी पर अभी तक कोई भी फिल्म नहीं बनी है।