मुंबई: टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। जिसके तहत भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के DN नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि भूषण कुमार ने उसे टी-सीरीज के प्रोजेक्ट में काम दिलवाने का झांसा देकर उसके साथ बालात्कार किया। जिसके बाद उनके खिलाफ धारा 376, 420 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
30 वर्षीय महिला का भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने उसे टी-सीरीज में काम दिलवाने का लालच देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि साल 2017 से साल 2020 तक भूषण कुमार उसपर अत्याचार करते रहे। पीड़िता ने कहा कि उसके साथ तीन अलग-अलग स्थानों पर रेप हुआ। उसका कहना है कि काम दिलाने का लालच देकर भूषण कुमार ने उसे तीन अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसका बालात्कार किया। यही नहीं उन्होंने महिला को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा।
पुलिस की माने तो उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल जांच जारी है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक भूषण कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही भूषण कुमार का बयान भी दर्ज किया जाएगा। फिलहाल भूषण कुमार मुंबई में नहीं हैं। मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है जब भूषण कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। इससे पहले भी जब साल 2018 में #MeToo मूवमेंट चला था तब भी एक महिला ने भूषण कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उस समय भूषण कुमार ने अपनी सफाई पेश करते हुए इन सभी आरोपों को पूरी तरह से गलत करार दिया था। उनका कहना था कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनपर इस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे है।
मी टू मूवमेंट के दौरान जब भूषण कुमार पर आरोप लगा तो उनकी पत्नी और अभिनेत्री दिव्या खोसला भी उनके समर्थन में आगे आईं थीं। उन्होंने कहा था कि टी-सीरीज आज अगर इस मुकाम पर हैं तो सिर्फ भूषण कुमार की कड़ी मेहनत की वजह से है। लोग तो भगवान कृष्ण के खिलाफ भी खड़े हुए थे। #metoo मूवमेंट का उद्देश्य समाज से गंदगी साफ करना है लेकिन अफसोस है कि लोग इसका भी गलत फायदा उठा रहे हैं। बता दें कि भूषण कुमार और दिव्या खोसला का एक बेटा भी है।