मुंबईः सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान जिस प्रकार लोगों की मदद की उसके कारण आज वे मजबूरों के मसीहा हैं। संकट की घड़ी में अपनी दरियादिली के कारण आज सोनू सूद लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। सोनू सूद फिल्मों में अक्सर विलेन का किरदार निभाते देखे जाते हैं लेकिन वास्तव जीवन में वे एक हीरो हैं। इसके परिणामस्वरूप उनके महान कामों का असर उनके व्यवसायिक जीवन पर पड़ रहा है और अब अभिनेता को कई सारी फिल्में भी ऑफर की जा रही हैं।
बीते दिनों सोनू सूद समाज सेवा में जुटे थे लेकिन अब जैसे-जैसे स्थिती सामान्य हो रही है उन्होंने अपने काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। सोनू सूद अब अपने सामाजिक कामों और व्यवसायिक जीवन के बीच सामंजस्य स्थापित कर रहे हैं। सोनू सूद ने स्वयं बताया कि उनके सामाजिक कार्यों का उनके व्यवसायिक जीवन पर बिल्कुल असर नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों की मदद के लिए 24×7 उपलब्ध रहने के बावजूद भी वे अपने परिवार के साथ समय गुजारते रहे। सोनू सूद ने कहा कि उनके द्वारा की जा रही समाज सेवा उनके कामों का ही हिस्सा है न कि कुछ अलग है।
उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह से प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में संतुलन बनाकर रखता हूँ ठीक उसी तरह मेरी दिनचर्या में सामाजिक कार्य भी व्यवस्थित तरीके से शामिल हैं। यह सामाजिक कार्य तो मेरे जीवन का ही अंग हैं। सोनू सूद ने जिस तरह से लॉकडाउन और महामारी में लोगों की मदद की है, लोग उन्हें सुपरहीरो के रूप में देखते हैं। अब चूंकि सोनू सूद लोगों के हीरो बन चुके हैं तो लोग उन्हें स्क्रीन पर भी देखना चाहते हैं। इसे लेकर सोनू सूद ने कहा कि मुझे अपने प्रोफेशन से काफी लगाव है और मुझे कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। लेकिन यह ज़रूरी तो नहीं कि मैं सभी को स्वीकार करूँ और सभी में काम करूँ।
इस विषय पर सोनू सूद ने आगे कहा कि मैं फिल्मों को तभी स्वीकार करता हूँ जब मुझे उनसे पूरी तरह से प्यार हो जाता है। अब तक मैंने जिन फिल्मों को चुना है दर्शकों ने उन सभी फिल्मों को और मुझे बहुत प्यार दिया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों का ये प्यार इसी तरह बना रहेगा। लोगों की मदद करने को लेकर भी सोनू सूद ने दो शब्द कहें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे संदेश भेजा है या फोन किया है और मेरे दरवाज़े तक आने के लिए संघर्ष किया है मैं उनकी मदद करने की पूरी उम्मीद करता हूं।