नई दिल्ली: इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम दूसरे दिन भी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद के घर पर सर्वे के लिए पहुंच गई है। आयकर विभाग की टीम बुधवार की तरह आज भी सोनू सूद के घर पर सर्वे कर रही है। इनमक टैक्स की टीम ने बुधवार को सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया था। सूत्रों के मुताबिक, सोनू सूद के फाइनेंसियल रिकॉर्ड्स, इनकम, अकाउंट बुक्स, खर्च से जुड़े डाटा को अच्छे से खंगाला जा रहा है। वहीं, सोनू के घर किए जा रहे सर्वे पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक्टर सोनू सूद को सपोर्ट किया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा, सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। @SonuSood जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।
बता दें कि एक्टर सोनू सूद लगातार कोरोनावायरस के चलते लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में जिस तरह प्रवासी मजदूरों की मदद की, उससे वह पूरे देश के लिए असल जिंदगी में एक मसीहा बनकर उभरे है। सोनू ने लोगों की मदद के लिए फिर एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जो गांव के लोगों की आय बढ़ाने में मदद करेगा। शुक्रवार को सोनू सूद ने एक टेक प्लेटफॉर्म ‘ट्रैवल यूनियन’ की शुरुआत की। कहा जा रहा है कि ये देश का पहला ग्रामीण पर्यटन प्लेटफॉर्म है। इसे वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों फॉरमैट में लॉन्च किया है।
बता दें कि सोनू इस समय फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का हिस्सा हैं। फिल्म में वह अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ काम करते दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।