नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अक्सर अपने किसी न किसी सराहनीय काम को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनको सराहा जाना है। दरअसल शुक्रवार को सोनू सूद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद सोनू सूद और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बच्चों के लिए देश के मेंटर कार्यक्रम के शुरुआत किए जाने की घोषणा की। उन्होंने ये घोषणा भी की कि सोनू सूद हमारे ब्रांड एंबेसडर होंगे। उन्होंने आगे कहा कि सोनू सूद आज पूरे देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। जितना काम मौजूदा सरकारें नहीं कर पा रहीं सोनू सूद वो कर रहे हैं। जिस किसी ने सोनू सूद से मदद मांगी उन्होंने सभी की मदद की है। इस दौरान केजरीवाल ने बताया कि गरीब बैकग्राउंड से आने वाले बच्चों को बहुत कुछ करने की इच्छा होती है लेकिन कोई उन्हें गाइड करने के लिए नहीं होता। इसलिए हम मेंटर कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं और इसके ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद होंगे। सोनू सूद इसके लिए तैयार हैं। वहीं सोनू सूद ने दिल्ली एजुकेशन मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप बच्चों को अच्छी शिक्षा तो दे सकते हैं लेकिन कोई उन्हें गाइड करने वाला भी होना चाहिए और मैं इन बच्चों को गाइड करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि दूसरे लोगों को भी बच्चों का मेंटर बनने के लिए सामने आना चाहिए। वहीं आम आदमी पार्टी में शामिल होने और पंजाब विधानसभा में चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किए जाने पर सोनू सूद ने जवाब दिया कि लोग तो हमेशा ही कहते हैं कि आपका काम अच्छा है, आप राजनीति में आएं लेकिन किसी अच्छे काम को करने के लिए ये ज़रूरी नहीं है कि आप राजनीति में आएं। सोनू सूद ने आगे कहा कि ऐसे ऑफर तो आते रहते हैं लेकिन मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जानकारी दी कि उनकी अरविंद केजरीवाल से राजनीति में शामिल होने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान मजदूरों से लेकर छात्रों को उनके घर पहुंचा कर और लोगों की तरह की छोटी-बड़ी मदद करके सोनू सूद ने एक मिसाल कायम की है। उनकी दरियादिली का ही नतीजा है कि आज वे करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं और वे उनके लिए एक मसीहा बन गए हैं। लोगों को जब भी कोई ज़रूरत होती है वे सोनू सूद को याद करते हैं।