मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपों में गिरफ्तार हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की कार्रवाई केजरीवाल सरकार (Kejrival Government) के लिए गले का फाँस बनती दिख रही है। जैन को अदालत ने 9 जून तक ED की रिमांड पर भेजा है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने सत्येंद्र जैन को कई फर्जी कंपनियों का मालिक बताते हुए केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। ईरानी ने कहा कि ‘केजरीवाल जी ने कहा था कि भ्रष्टाचार करने वाला गद्दार होता है तो फिर वो सत्येंद्र जैन का बचाव कैसे कर रहे हैं। एक गद्दार को वो कैसे पनाह दे रहे हैं?
केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejrival) क्यों एक भ्रष्ट नेता का बचाव कर रहे हैं, जबकि उनके खिलाफ ED के पास मनी लॉन्डरिंग का पुख्ता सबुत मिल चूका है जिसकी बुनियाद पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।
सोमवार शाम दिल्ली मंत्री सत्येंद्र जैन को ED पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट गया जहाँ से ED को जैन की रिमांड पर भेज दिया गया।
इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्या मंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग की बात कही और आरोप लगाया था की केंद्र द्वारा केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साज़िश चल रही है। इसी के जवाब में आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभालते हुए केजरीवाल पर ही कई गंभीर आरोप जड़ दिए।