मुंबई: टेलीविजन के बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के रविवार के एपिसोड में ओटीटी होस्ट करण जौहर और कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल के बीच हुई बहस को लेकर सिंगर सुयश राय ने प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि सुयश राय बिग बॉस के सीजन 9 का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण जौहर को ‘लूज़र’ कहा है।
दरअसल करण जौहर और दिव्या अग्रवाल के बीच हुई कहासुनी में दिव्या अग्रवाल अपने आत्मविश्वास और अपने पक्ष को दर्शकों को सामने रखने में सफल रहीं। करण जौहर से अपनी तकरार के बीच दिव्या ने कहा कि वे करण जौहर को नॉमिनेट करना चाहतीं हैं। इस पर करण जौहर दिव्या पर भड़कते नज़र आए। उन्होंने कहा कि बिग बॉस ने आपको एक प्रतिभागी के रूप में बुलाया है और मुझे एक होस्ट के रूप में और ये सीमा हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप मुझे इज़्ज़त नहीं दे सकतीं तो मेरा ज़िक्र भी न करें। जिसके बाद दिव्या ने कहा कि मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। जिसके बाद करण जौहर ने दिव्या के उस लहज़े पर उनपर व्यंग्य भी किया। करण जौहर ने उन्हें कहा कि दिव्या उन्हें एक प्रतिभागी के तौर पर न लें। दरअसल बिग बॉस के रविवार के एपिसोड के दौरान करण जौहर ने खुद को एक फेयर होस्ट बताया। लेकिन अब उनकी होस्टिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गायकार सुयश राय ने करण जौहर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लूज़र कहा। सुयश ने करण जौहर को कहा कि उन्हें फिल्में ही बनानी चाहिए क्योंकि वो सलमान खान नहीं है वो करण जौहर हैं।
वहीं इंटरनेट पर भी करण जौहर की होस्टिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो फेयर होस्ट नहीं है। दरअसल पिछले कई एपिसोड्स में देखा जा रहा है कि करण जौहर दिव्या अग्रवाल को बोलने नहीं दे रहे। अक्सर करण जौहर दिव्या अग्रवाल को बोलने से रोक कर और शमिता शेट्टी को बोलने देने का मौका देते देखें गए हैं।