चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस का अंदरूनी विवाद एक बार फिर खुलकर सामने आया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली के एक बयान से नया घमासान छिड़ गया है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पंजाब में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया है।
बता दें कि मलविंदर सिंह माली को कैप्टन अमरिंदर सिंह का आलोचक माना जाता है। मलविंदर सिंह को नवजोत सिंह का सलाहकार बनाया गया है और सलाहकार बनने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने एक बयान दिया। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि पंजाबियों होशियार और खबरदार हो जाओ, कैप्टन, अमित शाह और मोदी की तिकड़ी से पंजाब में अविश्वास, सांप्रदायिक तनाव, डर और दहशत फैलाने के संकेत है और यह पंजाबियों के लिए खतरे की घंटी है। इसके बाद माली ने अपने दूसरे पोस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा की और साथ ही कैप्टन अमरिंदर की आलोचना की है। उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता को देखिए, वे फासीवाद मोदी सरकार के खिलाफ सर ऊंचा करके लड़ रहीं हैं। वहीं पंजाब के सिपाही कप्तान ने मोदी, अमित शाह और डोभाल से हाथ मिला लिया है। माली ने यह भी कहा कि कैप्टन का दावा है कि उन्होंने चुनाव के दौरान किए गए वादों में से 93 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं लेकिन वास्तव में यह सच नहीं है। इस पोस्ट के संदर्भ में जब मलविंदर सिंह माली से सवाल किया गया कि आखिर उन्होंने इस तरह के पोस्ट क्यों लिखे तो उन्होंने कहा कि ये पोस्ट उनके सलाहकार बनने से पहले की हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर इस तरह हमला बोलने के बाद माली ने सीधा कहा कि जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है वह पुरानी पोस्ट है। मैं कांग्रेस का प्रवक्ता और पार्टी का सदस्य नहीं हूं। लेकिन सच्चाई तो यह है कि माली के कैप्टन अमरिंदर पर इस तरह के आरोप लगाए जाने से पहले ही उन्हें सलाहकार बनाया जा चुका था।
वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थक नेताओं ने मलविंदर सिंह माली के इन बयानों पर आपत्ति जताई है और उन्हें हटाए जाने की मांग की है। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति विरोध प्रकट करते हुए कहा कि माली के इस बयान से पार्टी को नुकसान होगा। खबरों की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू से मिलकर काम करने की के लिए कहा है।