मुंबई: टीवी के जानेमाने अभिनेता और ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। कूपर हॉस्पिटल में गुरुवार को सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम हुआ। उनके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने राय नहीं दी है। हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस से ही सिद्धार्थ की मौत की वजहों का पता चलेगा। विसरा को सुरक्षित रखा जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ के शरीर पर बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
थोड़ी देर में सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार होना है। उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ब्रह्मकुमारी में इजाज़त ना मिलने के कारण ओशिवारा में ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हो गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले दवाई खाई थी। लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। दवाई लेने के बाद सिद्धार्थ सुबह सोकर नहीं उठ पाए।
सिद्धार्थ शुक्ला ने वर्ष 2008 में टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘जाने पहचाने से अजनबी’, ‘सीआईडी’, ‘बालिका वधू’ और ‘लव यू जिंदगी’ जैसे टीवी शोज और कई रियलिटी शोज में नजर आए। सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘हंप्टी शर्मा की दुलहनिया’ फिल्म में भी काम किया था।