मुंबई: ‘ससुराल सिमर का’ फेम अभिनेता शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने पिता की तबियत को लेकर परेशान हैं। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही शोएब के पिता को ब्रेन स्ट्रोक आने के कारण ICU में भर्ती कराया गया था। वहीं शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पिता के स्वास्थ्य की खबर अपने फैन्स को दे रहे थे। इसके बाद ही पता चला कि शोएब के पिता के बाद उनकी नानी भी अस्पताल में भर्ती हैं। दीपिका-शोएब के फैन्स यह खबर जानकर काफी दुखी हुए। लेकिन अब शोएब ने जानकारी दी है कि उनके पिता आईसीयू से बाहर आ गए है।
दरअसल शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल की फोटी पोस्ट की है। इस फोटो में चाय का कप दिखाई दे रहा है। शोएब ने पोस्ट के माध्यम से यह बताया है कि वे अपने पापा की देखरेख करने के लिए खुद को चाय की सहायता से जगाए हुए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने जानकारी दी कि उनके पापा अब आईसीयू से बाहर आ चुके हैं। शोएब इब्राहिम ने स्टोरी पर लिखा-‘मुझे जगाए रखने के लिए, जब तक वो चैन से सोए हैं, हां, वो आईसीयू के बाहर हैं।’ इस कैप्शन के साथ शोएब ने हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने यह कहा था कि उनके पापा बहुत जल्द आईसीयू से बाहर आएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और शोएब के पापा के ब्रेन में जमा हुआ क्लॉट और अधिक इंटेंस हो गया था। इसके कारण उनके पापा का हाथ काम नहीं कर रहा था। हालांकि अब शोएब ने बताया है कि अब स्थिति काबू में है लेकिन आगे कुछ घंटे मुश्किल हो सकते हैं। इसके अलावा जहां अब शोएब के पापा की तबियत में सुधार है वहीं अब उनकी नानी भी अस्पताल से घर आ गईं हैं। इसके बाद अब शोएब के परिवार को राहत मिली है।
गौरतलब है कि शोएब के पिता काफी लंबे समय से बीमार हैं। इसी साल फरवरी में उनकी सर्जरी भी हुई थी। जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो गया था। लेकिन अचानक ब्रेन स्ट्रोक आने से उनके पापा की तबियत काफी बिगड़ गई। कुछ समय से वे आईसीयू में भर्ती थे लेकिन अब हालत में सुधार होने के बाद वे आईसीयू से बाहर आ गए हैं।