तिरुवनंतपुरम: शशि थरूर ने अस्पताल के बेड से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन पॉलिसी पर सलाह दी है। उनके अनुसार भारत को यदि कोरोना से बचाना है तो वैक्सीन मुफ्त दी जानी चाहिए। बता दें कि शशि थरूर अप्रैल में कोरोना संक्रमित हुए थे और अब तक उनकी तबीयत ठीक नहीं हुई है।
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने अस्पताल से जारी की गई अपनी वीडियो में कहा कि जैसा कि सभी लोग देख सकते हैं कि वह बेड पर है और लॉन्ग टर्म कोविड इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने कहा है कि दिसंबर तक भारत की पूरी जनसंख्या का वैक्सीनेशन हो जाएगा, जबकि वास्तव में देश में वैक्सीन की कमी है, ऐसे में वह हैरान है कि भला सरकार इस लक्ष्य को कैसे पूरा कर सकती है। शशि कांग्रेस की मांग का समर्थन करते हुए कहते हैं कि भारत में मुफ्त में वैक्सीन लगाई जानी चाहिए।
शशि थरूर ने बीते मंगलवार को कांग्रेस एक्सपोर्ट बैन को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में विश्व स्वास्थ्य संगठन को टैग करते हुए कहा-‘जब एक वरिष्ठ @WHO अधिकारी, एक प्रतिष्ठित भारतीय, कहते हैं कि वैक्सीन निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले का 91 देशों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, तो “विश्व गुरु” को अपना (सरकारी) सिर शर्म से लटका देना चाहिए।’ दरअसल कुछ समय पहले WHO ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के वैक्सीन एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का सीरम इंस्टीट्यूट के प्रोडक्ट्स पर निर्भर 91 देशों पर गम्भीर प्रभाव पड़ा है। इन प्रोडक्ट्स में कोविशील्ड भी शामिल है।