नई दिल्ली: आर्यन खान ड्रग्स केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सुपरस्टार शाहरुख खान के ड्राइवर को इस केस में पूछताछ के लिए एनसीबी ने समन किया है। फिलहाल शाहरुख खान के ड्राइवर से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ हो रही है। ड्राइवर का नाम राजेश मिश्रा है।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान के ड्राइवर से पूछताछ इस जांच का एक अहम हिस्सा है। जांच के दौरान सामने आया था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, प्रतीक गाबा के साथ एक और शख्स मन्नत से एक साथ मर्सिडीज गाड़ी में निकले थे। ये सभी एक साथ क्रूज पार्टी के लिए निकले थे। ये एक साजिश थी। इस बात को और पुख्ता करने के लिए एनसीबी ड्राइवर का बयान दर्ज कर रही है।
बता दें कि आर्यन खान ने NCB अफसरों के सामने मान लिया है कि वह चरस का सेवन करते है। उन्होंने बताया कि उनका दोस्त अरबाज मर्चेंट अपने जूतों में 6 ग्राम चरस छिपाकर लग्जरी क्रूज पर ला रहा था, ताकि वे समंदर में क्रूज पर पार्टी कर सकें।