चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तेज़ी से गिरावट आ रही है। राज्य में फिलहाल संक्रमण काबू में हैं। इस बीच राज्य सरकार ने पंजाब में स्कूल खोले जाने की अनुमति दे दी है। पंजाब में राज्य सरकार के अनलॉक के नए गाइडलाइंस के अनुसार अब स्कूलों को खोले जाने का फरमान जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने इनडोर और आउटडोर गतिविधियों को बढ़ाने की भी स्वीकृति दे दी है।
दरअसल पंजाब में अब पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत तक बढ़ गई है। जिसके बाद सरकार ने विद्यालयों को खोले जाने की अनुमति दे दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नए नियमों की घोषणा करते हुए बताया कि 26 जुलाई से राज्य में 10वीं से 12वीं तक के विद्यालय खोले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में केवल शिक्षक और कर्मचारी ही शारीरिक रूप से उपस्थित होंगे। वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके शिक्षकों और कर्मचारियों को ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। छात्र केवल माता-पिता की अनुमति के बाद ही शारीरिक रूप से स्कूल आ सकते हैं। हालांकि इस दौरान वर्चुअल कक्षाओं का विकल्प भी जारी रहेगा। यही नहीं बंद परिसर में 150 लोगों की संख्या के साथ और खुले स्थान पर 300 लोगों की संख्या के साथ कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस आदेश को संबंधित डिप्टी कमिश्नर को सौंपे जाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि अगर हालात काबू में रहे तो 2 अगस्त से बाकी की कक्षाओं को भी खोल दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के अनुसार आने वाले हफ़्तों में कोरोना के मामलों में गिरावट आएगी। इसके अतिरिक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सामाजिक समारोहों को लेकर कहा कि सभी क्षेत्रों में समारोहों और कार्यक्रमों में कलाकारों और संगीतकारों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इजाज़त दी जाएगी।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए वीकेंड कर्फ्यू और नाईट कर्फ्यू को खत्म किया था। जिसके बाद राज्य में सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्त्रां, कॉलेज, बार और जिम को भी खोले जाने की मंजूरी दी थी। हालांकि इन सब जगहों पर केवल वही लोग प्रवेश पा सकते हैं जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन ले ली हो।