कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के हार जाने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने विभिन्न प्रकार के बयान देने शुरू कर दिए है। इसी दौरान टीएमसी से भाजपा में कूच किए कुछ नेताओं के टीएमसी में वापसी के कयास भी लगाए जा रहे है। इसी संदर्भ में भाजपा नेता सौमित्र खान ने वापसी को लेकर नेताओं की तुलना कुत्तों से की है। दरअसल राजीव बनर्जी जो टीएमसी से भाजपा में आए है उन्होंने कुछ समय पहले टीएमसी में अपनी वापसी के संकेत दिए थे, जिस पर भाजपा नेता सौमित्र खान ने टिप्पणी की है।
राजीव बनर्जी के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए टीएमसी में वापसी की बात को लेकर भाजपा नेता सौमित्र खान ने कहा कि कुछ लोग टीएमसी में वापसी करने चाहते है अगर उन्हें कुकुर बनने के लिए टीएमसी में शामिल होना है तो जाए, लेकिन भाजपा लड़ेगी। इसके साथ ही सौमित्र ने कहा कि वह ये बात केवल राजीव बनर्जी के लिए नहीं बल्कि जो भी नेता टीएमसी में वापसी करना चाहते है वे सभी के लिए कह रहे हैं। सौमित्र से जब आगे प्रश्न किया गया कि क्या वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे तो इसपर सौमित्र ने कहा कि अगर अभिषेक बनर्जी भाजपा में शामिल हो जाएं तो वह भी तृणमूल कांग्रेस में जाने की कोशिश कर सकते हैं।
दरअसल भाजपा की आयोजित बैठक में मुकुल रॉय समेत कुछ अन्य नेताओं के शामिल न होने के कारण उनके टीएमसी में वापसी की अफवाहों को हवा मिली है। लेकिन भाजपा ने इस संदर्भ में जवाब दिया है कि मुकुल रॉय का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसके साथ ही भाजपा ने अन्य नेताओं के शामिल न होने के पीछे भी तर्क दिए।
बता दें कि बीते दिनों भाजपा नेता सौमित्र खान दिल्ली पहुंचे थे और तब उन्होंने कहा था कि उन्हें दिल्ली में कुछ ज़रूरी काम है। इसके अलावा उन्हें पश्चिम बंगाल में आगे की राजनीतिक लड़ाई लड़नी है जिसके लिए वे केंद्र से आशीर्वाद लेने जा रहे है। गौरतलब है कि बीते दिनों भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी भी गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे थे और आज वे प्रधानमंत्री से भी मिल सकते है।