प्रधान मंत्री पर हमला विपक्षी पार्टी का कोई नेता करे तो समझ आता है, लेकिन एक ऐसा नेता, जो स्वयं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नियुक्त एक राज्य का राज्यपाल है और अगर पीएम के लिए कुछ अटपटा बोले तो ये बात किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है।
ऐसा ही कुछ ताज़ा ब्यान आया है मेघालय के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के नामचीन जाट नेता रहे सत्यपाल मलिक का, जिससे केंद् के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी।
तीनो विवादास्पद कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह से हुई अपनी हालिया बातचीत के बारे में बोलते हुए आज मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, मैंने जब जब इन नए कृषि क़ानूनों के बारे प्रधानमंत्री से बात की तो उनका रवैया बेहद अड़ियल था, वो सुनने को तैयार ही नहीं थे।
इसी सन्दर्भ में पीएम से अपनी एक मुलाक़ात के दौरान हुई बातचित का खुलासा करते हुए मलिक ने कहा की “5 मिनट में ही मेरी उनसे लड़ाई हो गई, वो सुनने को तैयार ही नहीं थे, बहुत घमंड था पीएम मोदी में”. प्रधानमंत्री ने किसानो के मसले पर उन्हें गृह मंत्री अमित शाह से मिलने को कहा।
राज्यपाल ने कहा की गृह मंत्री ने मुझसे कहा कि “लोग प्रधानमंत्री जी को भ्रमित करते हैं, अमित शाह ने ये भी कहा कि एक न एक दिन मोदी जी को ये बात समझ में आएगी। ”
राज्यपाल मलिक के ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और विपक्षी पार्टियां भी अब खुल कर इस पर भाजपा पर हमलावर हो गई हैं। सत्यपाल मलिक किसानो के मुद्दे पर भी बेबाकी से अपनी राय रखते रहे हैं , लेकिन उनके ताज़ा ब्यान ने भाजपा और केंद्र सरकार की ख़ासी किरकिरी कर दी है।