उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के साथ साथ बिहार की राजनीती में भी आज कल खासी गर्मी देखने को मिल रही है। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने भाजपा (BJP) को अपने हिस्से की सीटें बताने का जहाँ अल्टीमेटम देकर माहौल गर्म कर दिया था, वहीँ अब भाजपा ने सीधा हमला करते हुए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को ही आड़े हांथो ले लिया।
बिहार भाजपा के अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल (SANJAY JAISWAL) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में संजय जायसवाल ने गठबंधन सहयोगी जेडीयू (JDU) के दो बड़े नेताओं को गठबंधन धर्म निभाने, उसे मजबूत रखने साथ ही सभी मर्यादाओं का ख्याल रखने की भी नसीहत दी है।
संजय जायसवाल ने नितीश कुमार पर साधा निशाना
भाजपा (BJP) के अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल (SANJAY JAISWAL) ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने लिखा, “चलिए माननीय जी को यह समझ आ गया कि एनडीए गठबंधन का निर्णय केंद्र द्वारा है और बिल्कुल मजबूत है, इसलिए हम सभी को साथ चलना है। फिर बार-बार महोदय मुझे और केंद्रीय नेतृत्व को टैग कर न जाने क्यों प्रश्न करते हैं। एनडीए गठबंधन को मजबूत रखने के लिए हम सभी को मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए। यह एकतरफा अब नहीं चलेगा।”
बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि संजय जायसवाल ने बिहार के सीएम नितीश कुमार (CM NITISH KUMAR) के साथ-साथ जेडीयू के दो बड़े नेताओं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा है। ‘
यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी जेडीयू
आपको बता दें कि बिहार में सम्राट अशोक को लेकर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के नेता पहले से ही आमने सामने हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (SANJAY JAISWAL) लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे दोनों पार्टियों के बीच तल्खी साफ़ नज़र आती है। BJP की तरफ से ख़ास तवज्जो न दिए जाने के बाद अब जेडीयू ने उत्तरप्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है। पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने इस बात की पुष्टि भी की है।