मुंबई: बिग बॉस 6 की पूर्व प्रतियोगी सना खान कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल पिछले साल 2020 में सना खान ने फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सना खान ने अपने अतीत में की गई गलतियों को भूलकर मानवता की सेवा करने का फैसला लिया था। सना खान का अपना एक्टिंग करियर छोड़ने का फैसला लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला था। लेकिन लोग इससे अधिक अचंभित तब हुए जब 20 नवम्बर को सना खान ने मुफ़्ती सैयद अनस से निकाह कर लिया।
बता दें कि जब से सना खान ने बॉलीवुड को अलविदा कहा और सूरत के व्यवसायी मुफ़्ती अनस से शादी की है तब से लोग उन्हें किसी न किसी बात पर ट्रोल करने लगे हैं। दरअसल सना खान अक्सर अपने जीवन मे चल रही खास गतिविधियों और पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। पिछले दिनों ही सना ने अपनी एक फ़ोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसे उनके पति सैयद अनस ने खींचा था। सना के प्रशंसकों को वह फ़ोटो काफी पसन्द आ रही है और फैंस इस फ़ोटो पर बहुत अच्छे कमेंट्स भी कर रहे हैं। लेकिन वहीं कुछ यूज़र्स ने सना को उनके हिजाब को लेकर ट्रोल करने लगे। लेकिन सना ने भी उन्हें बड़ी खूबसूरती से इसका जवाब दिया।
सना खान ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘सुनो…! लोगों से डरते क्यूं हो? क्या तुमने ये आयत नहीं पढ़ी। ‘अल्लाह जिसे चाहे इज्जत देता है और अल्लाह जिसे चाहे जिल्लत देता है। कभी इज्जतों में जिल्लत छुपी होती है और कभी जिल्लतों में इज्जत। सोचना और समझना हमें है कि हम कौन से रास्ते पे हैं और असल मायने में हम किस चीज के हकदार बन रहे हैं।’ दरअसल सना इस फोटो में हिजाब पहने हुए है जिसपर एक यूजर ने मज़ाक बनाते हुए कमेंट किया-‘आखिर इतनी पढ़ाई की क्या जरूरत है अगर आपको हिजाब पहनना ही है।’ सना ने इस कमेंट का बड़ी खूबसूरती से उत्तर दिया। सना ने कहा कि-‘मेरे भाई, जब परदे में रहकर मैं अपना व्यवसाय कर सकती हूं, मेरे पास अच्छे ससुराल वाले और पति हैं मुझे और क्या चाहिए. सबसे बड़ा अल्लाह है जो हर तरह से मेरी रक्षा कर रहे हैं, ‘अल्हम्दुलिल्लाह’।’