नई दिल्ली: केंद्र और दिल्ली सरकार एक बार फिर आमने-सामने हैं। ‘घर-घर राशन योजना’ को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर जो आरोप लगाए हैं भाजपा नेता संबित पात्रा ने उसपर पलटवार करते हुए जवाब दिया है। संबित पात्रा ने इसे केजरीवाल का ABCDEF ड्रामा बताया है।
केंद्र द्वारा ‘घर-घर राशन योजना’ खारिज करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि स्वीकृति देने के बाद आखिर क्यों उन्होंने दो दिन पहले योजना यह कहते हुए खारिज कर दी कि हमने अप्रूवल नहीं लिया, जबकि हमने 5 बार अप्रूवल लिया था। केजरीवाल के सभी सवालों पर पलटवार करते हुए अब भाजपा नेता संबित पात्रा ने जवाब दिया है। संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अब यह ABCDEF का ड्रामा बंद कर देना चाहिए। ABCDEF अरविंद केजरीवाल के काम करने का तरीका है, राजनीति है। संबित पात्रा ने ABCDEF को कुछ इस तरह से समझाया-A-Advertisement, B-Blame, C-Credit, D-Drama, E-Excuse, F-Failure. संबित पात्रा ने कहा कि केंद्र की ओर से दिल्ली के ज़रूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाया गया है। अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ने गरीब जनता को उनके अधिकारों से वंचित किया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को राशन कार्ड पहुंचा रहे है। योजना के तहत केंद्र दिल्ली के ज़रूरतमंद लोगों को राशन पहुंचा रही है। इसके साथ ही पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत दिल्ली को 5 जून तक तय कोटे से अधिक राशन भेजा गया है। केंद्र वन-नेशन वन-कार्ड का भी प्रावधान लेकर आई लेकिन दिल्ली सरकार ने मना कर दिया और हज़ारों लोग राशन लेने से वंचित रह गए।
संबित पात्रा ने कहा कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत अरविंद केजरीवाल गेहूं के लिए मात्र 2 रुपये प्रति किलो देते है जबकि केंद्र सरकार 23.7 रुपये प्रति किलो देती हैं। यदि केजरीवाल और अधिक राशन बांटना चाहते है तो वह नोटिफाइड रेट पर राशन खरीद सकते हैं। इस पर केंद्र को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है।